7 राज्यों ने माफ किया टैक्स मध्य प्रदेश सरकार राजी नहीं यात्री है बेवस | 7 Rajyo ne maaf kiya tax mp sarkar raji nhi

7 राज्यों ने माफ किया टैक्स मध्य प्रदेश सरकार राजी नहीं यात्री है बेवस

होनहार बच्चों के लिए सुपर 5000 योजना संबल का दायरा बढ़ेगा 

कोई शहर छोड़ गया तो किसी को सता रहा कार्रवाई होने का खौफ


भोपाल (संतोष जैन) - पीएम आवास योजना से मोहभंग देश के 7 राज्यों में लॉकडाउन पीरियड में सार्वजनिक परिवहन की बसों का टैक्स माफ कर दिया लेकिन मध्य प्रदेश सरकार मैं टैक्स पर विवाद छाया हुआ है मध्यप्रदेश में लॉकडाउन में बसों का संचालन बंद रहा इस अवधि का टैक्स माफ नहीं करने के कारण बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है इससे यात्री खासे परेशान हैं इस मामले में अब कोर्ट में जनहित याचिका लगाने की तैयारी हो चुकी है एक-दो दिन में याचिका दायर कर दी जाएगी देश में पंजाब उत्तर प्रदेश तमिलनाडु छत्तीसगढ़ राजस्थान उत्तराखंड और गुजरात में सार्वजनिक परिवहन की बसों का टैक्स माफ किया गया है इनमें जहां सरकारी परिवहन व्यवस्था नहीं है वहां पर निजी सेक्टर की बसों का  टेक्स माफ हुआ है 

होनहार बच्चों के लिए सुपर 5000 योजना संभल का दायरा बढ़ेगा 

कांग्रेस सरकार ने बंद की गई संबल योजना को  फिर से शुरू करने का काम शुरू हो गया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संभल में 2 नई योजनाओं को जोड़ने का निर्णय लिया है यह योजनाएं गरीब उन युवा प्रतिभाओं के लिए हैं जो खेल या शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं जल्द ही दोनों की योजनाओं का ऐलान हो सकता है सीएम ने गरीबों और श्रमिकों के कल्याण के लिए एक portal1 योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं

 कोई शहर छोड़ गया तो किसी को सता रहा कार्रवाई होने का खौफ

 पीएम आवास योजना से मोहभंग प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त लेने के बाद भी करीब एक लाख से अधिक हितग्राहियों ने आवास निर्माण शुरू नहीं किया इसका खुलासा जियो टैगिंग रिपोर्ट में हुआ है सबसे ज्यादा खराब स्थिति 10 जिले के नगरीय निकायों की है उधर बैतूल जिले में तो हाल यह है कि  राशि सरेंडर करने की  डर से कोई शहर छोड़कर चला गया तो किसी ने कार्रवाई के डर से पैसे वापस कर दिए

Post a Comment

Previous Post Next Post