जिले में अब तक लगभग 6 इंच से अधिक वर्षा | Jile main ab tak lagbhag 6 inch se adhik varsha

जिले में अब तक लगभग 6 इंच से अधिक वर्षा


रतलाम (यूसुफ़ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र में जिले में 24 जून की सुबह 8:00 बजे तक करीब 159.3 मिलीमीटर (6 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। 24 जून की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के आलोट वर्षामापी केंद्र पर 19 मिलीमीटर, जावरा में 13 मिलीमीटर, ताल में 52 मिलीमीटर, पिपलौदा में 7  मिलीमीटर, बाजना में 8 मिलीमीटर, रतलाम में  33  मिलीमीटर, रावटी में 19.4 मिलीमीटर  तथा सैलाना में 36 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Post a Comment

0 Comments