गुमें हुए 56 मोबाईल तलाश कर मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किये गए | Gum hue 56 Mobile talash kr mobile dharako ko police dvara vapas kiye gaye

गुमें हुए 56 मोबाईल तलाश कर मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किये गए

गुमें हुए 56 मोबाईल तलाश कर मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किये गए

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में वर्ष 2020 के तृतीय चरण में सायबर सेल की टीम के द्वारा 56 गुमें मोबाईल को तलाशा गया है, उक्त तलाशे गये मोबाईलों को आज दिनाँक 27.06.2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रदान किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख रुपये है।
            

उल्लेखनीय है कि जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा वर्ष 2020 के प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्रमशः 122 व 100 गुम मोबाईलांे को तलाश कर मोबाईल धारकांे को वापस किये जा चुके हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये थी।

गुमें हुए 56 मोबाईल तलाश कर मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किये गए

इसके अतिरिक्त सायबर सेल की टीम के द्वारा वर्ष 2020 में आज दिनाॅक तक आम नागरिको के साथ हो रहे एटीएम/पेटीएम फ्राड सम्बंधी प्रकरणों मे कार्यवाही करते हुये आवेदकों को लगभग 4 लाख 80 हजार रूपये वापस कराये जा चुके हैं।


*अपील-*  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैेल्प लाईन नम्बर 7587616100 या  cybercelljabalpur@gmail.com  पर भेजें, ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके ।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश कर उनकी बरामदगी में सायबर सेल केे उप निरीक्षक   नीरज सिंह नेगी, आरक्षक राजेश शर्मा, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, दुर्गेष दुबे, चन्द्रिका पडवार ,सौरभ शुक्ला ,नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्णा तिवारी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं। 

Post a Comment

0 Comments