कोडरेड की टीम एवं गोराबाजार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये महिला को परेशान करने वाले शौहदे को पकडा़
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोराबाजार अन्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा शिकायत की गयी कि दीपक बिरहा मोबाईल पर बात कर परेशान करता है और घर से बाहर आते जाते समय पीछा करता है, विरोध करने पर वाद विवाद करता है, शिकायत पर कोडरेड टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये दीपक बिरहा उम्र 38 वर्ष निवासी नई बस्ती कजरवारा को वेयर हाउस कजरवारा मैदान के पास दबिश देते हुये पकडा जाकर थाना गोराबाजार को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया था। दीपक बिरहा द्वारा माफी मांगने एवं दुबारा एैसी गलती न करने का कहने पर समझाईश देकर छोडा गया था, जो आज सुबह पुनः महिला के घर के सामने खडे होकर दीपक बिरहा वाद विवाद कर रहा था, सूचना पर गोराबाजार पुलिस के द्वारा तत्काल दबिश देते हुये दीपक बिरहा को पकडा गया एवं तलाशी ली गयी तो कमर मे एक खुखरी खोंसे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना गोराबाजार मंे धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
आरोपी को पकडने में आरक्षक दीलिप , मुकेश, अनुपम, महिला आरक्षक मनीषा, विनीता की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur