एक महिला को 5 अन्य महिलाओं ने पीटा, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज | Ek mahila ko 5 anya mahilao ne pita police ne kiya prakran darj

एक महिला को 5 अन्य महिलाओं ने पीटा, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

मामले का वीडियो हुआ वायरल

एक महिला को 5 अन्य महिलाओं ने पीटा, पुलिस ने क्या प्रकरण दर्ज

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खलघाट के गाजीपुर में रहने वाली मंजू पति पानसिंह ने घायल अवस्था में अपने भतीजे के साथ थाने पहुंच कर वहीं रहने वाली 5 महिलाओं के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि मेरी बच्ची मुस्कान दुकान पर सामान लेने गई थी, उसे रोककर पायल पीता बाजीराव भागी राम ने घर बुलाया और कहा कि तेरी मां ने तेरे पिता के खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई। इसी बात को लेकर  बालिका  से मार पीट की, चिल्लाने पर में बीच बचाओ के लिए गई तब महिलाओं द्वारा मेरे साथ भी मारपीट गई । पुलिस ने महिला की शिकायत पर पांच आरोपीत गंगाबाई, नंदिनी, दुर्गा बाई, मंडी बाई व पायल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपित महिलाओं  के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। खास बात यह है कि इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। जिसमें पीड़ित महिला के साथ कई महिलाएं मारपीट करते नजर आ रही है वही पुलिस ने मामले को तत्परता से लेकर मुकदमा दर्ज किया अब आगे की कार्रवाई जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post