बड़ी खट्टाली में जिम्मेदारों की लापरवाही से उड़ रही है स्वच्छता मिशन की धज्जियां | Badi khattali main jimmedaro ki laparwahi se ud rhi hai swachta mission ki dhajjiya

बड़ी खट्टाली में जिम्मेदारों की लापरवाही से उड़ रही है स्वच्छता मिशन की धज्जियां

बड़ी खट्टाली में जिम्मेदारों की लापरवाही से उड़ रही है स्वच्छता मिशन की धज्जियां

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में इन दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। फलस्वरूप उक्त मार्ग ओर गंदा पानी बहकर निकल रहा है, जो आमजनो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोग ओर आने जाने वाले राहगीर जिम्मेदार अधिकारीयो को कोसते हुवे नज़र आ रहे है। जानकारी के अनुसार ग्राम के एक धार्मिक स्थल मस्जिद के सामने नाली निर्माण नहीं होने से गंदा पानी रोड पर बहकर निकल रहा है। रहवासियों ने बताया की इसके पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराया फिर भी अभी तक कोई भी निर्माण नहीं किया गया। वर्तमान में भयानक कोरोना बीमारी के चलते इस पर प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व पुलिस चौकी प्रांगण में ग्राम रक्षा समिति की बैठक हुई थी। जिसमें रहवासियों ने जोबट अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया था की मस्जिद मोहल्ले के नाली का निर्माण नहीं हुई है,  इस पर प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है। रहवासियों ने बताया कि में मस्जिद के सामने नाली का पूरा पानी रोड पर बह रहा है, जिससे नमाजियों को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी लग जाने से नमाजी अपवित्र हो जाते है। रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान देकर नाली का निर्माण कर आमजनो को राहत प्रदान करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post