बिरोदा में गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब जनता की पहल पर हुआ कार्य | Biroda main gadda ban rha tha pareshani ka sabab janta ki pahal pr hua kary

बिरोदा में गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब जनता की पहल पर हुआ कार्य

बिरोदा में गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब जनता की पहल पर हुआ कार्य

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बिरोदा में गड्ढा बन रहा था परेशानी का सबब ग्रामीणों के जागृत होने से हुआ सराहनीय कार्य। जो एक बड़ा सा गड्ढा जिससे बरसात में गंधा पानी जमने से मच्छरो से भी काफी दिक्कत हो रही थी। ग्राम के मुख्य चौराहे से निकलने में बड़ी कठिनाईयो का सामना उठाना पड़ रहा था। साथ ही साथ आने जाने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे थे। इसी को लेकर पूर्व में भी समाचार प्रकाशित किया गया था। अब इसी पहल पर ग्राम पंचायत ने गुरुवार को गड्ढे में रेती डालकर समतल करने का कार्य किया। उपरोक्त संबंध में ग्रामीण प्रकाश महाजन ने बताया कि आगामी बरसात के दिन में यहां जोखिम थी इसलिए सूचना पर तत्काल कार्य करवाया गया।आसपास के रहने वाले लोंगो ने बताया कि यह मार्ग ग्राम में आने जाने का प्रमुख मार्ग है राहगीरों को यहां गड्ढे के कारण परेशान होते कई बार देखा। ग्रामीणों की जागरूकता की पहल पर समतलीकरण का कार्य कर दिया गया जो सराहनीय है।


Post a Comment

Previous Post Next Post