एक बार फिर टला शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल का विस्तार
खनन माफिया के खौफ से आखिर प्रदेश को कब तक मिलेगी मुक्ति
8283 कोरोना मरीज अब चलेगा जागरूकता अभियान
भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा तय नहीं हो पाने के कारण एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया है मुख्यमंत्री का पहले 1 जून को दिल्ली का दौरा प्रस्तावित था लेकिन अब संभावना है कि हम 5 जून के बाद ही दिल्ली जाकर इस मामले में केंद्रीय संगठन से चर्चा करेंगे उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह शिवराज का पहला दौरा होगा ऐसे में वे दिल्ली में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट करना चाहते हैं
प्रदेश की धरती नदियों को खोखला कर रहा अंतर राज्य खनन माफिया अब शासन प्रशासन के लिए नासूर बन चुका है सिस्टम की मिलीभगत के चलते जिलों में शासन पुलिस और वन विभाग पर माफिया आए दिन हमला कर रहा है कर्मचारियों से लेकर अफसर तक भयभीत हैं 2 दिन पहले देवास के खातेगांव में जवानों के साथ मारपीट की गई रविवार को टीकमगढ़ में एसडीएम पर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया गया यह तो ताजा मामले हैं प्रदेश भर में सैकड़ों केस पहले से रिकॉर्ड में है जिन पर कार्रवाई के बजाय कागजी खानापूर्ति हो रही है
8283 कोरो ना मरीज अब चलेगा जागरूकता अभियान प्रदेश में सोमवार तक 8283 कोरोना मरीज हो गए हैं जबकि 358 मौतें हो चुकी हैं अनलॉक प्रोसेस शुरू होने के चलते सरकार ने जागरूकता अभियान चलाना भी तय किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं राज्य के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 194 वे नए कोना मरीज पाए गए वहीं 8 मौतें दर्ज की गई खास बात यह है कि अब तक 5003 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जो कि एक्टिव केस 2922 से ज्यादा है प्रदेश के 51 जिलों में कोरो ना छाया हुआ है
Tags
jabalpur
