कोरोना से निपटने के लिए 2871 टीमें तैयार घर-घर किल करेंगे वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार
सैनिटाइजेशन फॉकिंग हुई सुस्त
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना से लड़ रहे शहर में अब सभी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर तैयारी शुरू हो गई स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों के संक्रमण का पता लगाने की तैयारी की है 1 जुलाई से शुरू हो रहे को रोना अभियान में जिले के हर मरीज की जानकारी जुटाई जाएगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 2871 की टीम में गठित की गई हैं टीम प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को चिन्हित करेगी यह कवायद को रोना और मौसमी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति की समय रहते जांच व इलाज सुनिश्चित सुनिश्चित कर संक्रमण की रोकथाम के लिए तुरंत जांच और उपचार बरतें सावधानी ज्यादा नमूने लेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू
लोगों के साथ से ही हारेगा कोरोना कलेक्टर यादव के अनुसार अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ परीक्षण करने का प्रयास है स्वास्थ्य विभाग की टीम में आवश्यक उपकरणों को साथ लेकर चलेंगे उचित जांच होगी और उनके साथ ही अन्य बीमारियों के पीड़ितों को उचित परामर्श देंगे
संक्रमण का खतरा बरकरार सैनिटाइजेशन फॉकिंग हुई सुस्त
कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है बारिश में मच्छर बढ़ने से मलेरिया और डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है इसके लिए इसके बावजूद सैनिटाइजेशन और focking की प्रक्रिया सुस्त हो गई है और सपोर्ट इलाकों के अलावा शहर के किसी भी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करने वाली टीम नजर नहीं आ रही है
Tags
jabalpur