खदान दिलाने के नाम पर दोस्त ने ही 25 लाख रुपए हड़प लिए | Khadan dilane ke naam pr dost ne hi 25 lakh rupye hadap

खदान दिलाने के नाम पर दोस्त ने ही 25 लाख रुपए हड़प लिए

 *20 करोड़ की 17 एकड़ जमीन से हटाया कब्जा*

  *लगुन से पहले पकड़ा गया बलात्कार का आरोपी*

 *डेरी संचालक और उसकी पत्नी से मारपीट*

 *सुने घर से नगदी जेवर चोरी* 


जबलपुर (संतोष जैन) - छतरपुर में नई रेत खदान में पाटनर बनाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने नेपियर टाउन निवासी व्यक्ति को 25 लाख की चपत लगा दी महीने भर में 4 लाख के फायदे के साथ पूरी रकम लौटाने का झांसा देने वाले अब मोबाइल भी नहीं उठाते पीड़ित ने एसपी के पास मामले की शिकायत की है शुभम साइनलवो निवासी अतुल पांडे ने बताया कि छतरपुर निवासी उज्ज्वल ने 25 साल से दोस्ती है 12 जनवरी को उसने कॉल कर  बताया की 15 लाख में रेत मिलेगी और 1 महीने में  बेचने पर चार लाख का फायदा होगा

 *20 करोड़ की 17 एकड़ जमीन से हटाया  कब्जा*

 प्रशासनिक अमले ने गुरुवार को पनागर की ग्राम पंचायत झुंझुनू में 20 करोड़ों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया  रांझी निवासी रमेश  वर्षों से जमीन पर कब्जा कर रहा था उसने जमीन पर आधिपत्य जमाने के लिए खेत में लोहे के पाइप लगाकर तार भी लगाई थी कार्रवाई के दौरान विभिन्न विभागों के साथ पुलिस अमला भी मौजूद रहा 

*लगून से पहले पकड़ा गया बलात्कार का आरोपी*

 जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के साथ बिजली फिटिंग का काम  करने वाला 24 वर्षीय युवक शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा उसने शादी से मना कर दिया और दूसरी युवती से शादी करने जा रहा था गुरुवार को उसका लगून था पहले युवती थाने पहुंची और एफ आई आर दर्ज करा दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया


 *डेरी संचालक और उसकी पत्नी से मारपीट*


 डेयरी संचालक को एक व्यक्ति का पता नहीं बताना महंगा पड़ा उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर डेयरी संचालक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की आरोपियों ने उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया पुलिस के अनुसार सिद्ध बाबा बिहारी मोहल्ला निवासी सुभाष गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह डेरी चलाता है बुधवार को एक व्यक्ति मोहल्ले के बब्बी पाली के बारे में पूछा उसने बताया कि वह उसकी दुकान में नहीं आया था इस बात पर रात 10:30 बजे जब वह दुकान बंद कर पत्नी आशा के साथ घर जा रहा था तभी सभी ने धारदार हथियार से सुभाष पर वार कर दिया


 *सुने घर से नगदी जेवर चोरी* 


अधारताल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर में ब्यूटी पार्लर संचालक के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों के जीवन की चोरी हो गई गुरुवार को चोरी का मामला दर्ज कराया पुलिस के अनुसार मुकेश श्रीवास ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाता है बुधवार सुबह 9:00 बजे परिवार के साथ गोरा बाजार गया था सुबह 9:00 बजे पड़ोस में रहने वाली मयूरी मिश्रा ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी

Post a Comment

Previous Post Next Post