3 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज प्रदीप जयसवाल भी भाजपा के पक्ष में | 3 rajyasabha seato ke liye matdan

3 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज प्रदीप जयसवाल भी भाजपा के पक्ष में

*नौसेना को इटरसी से मिलेगी  वरुणा शस्त्र  की शक्ति* 


भोपाल  (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में रिक्त हुई राज्यसभा की 3 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा इसके लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं चुनाव से ऐन वक्त पहले गुरुवार शाम को निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने भी भाजपा को समर्थन दे दिया वही एक और निर्दलीय विधायक केदार डावर ने कहा उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह किसे वोट करेंगे हालांकि सूत्रों के मुताबिक  भाजपा के संपर्क में हैं राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे संघ से जुड़े सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है कांग्रेश ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बसपा से कांग्रेस में आए दलित नेता फूल सिंह बरैया को उतारा है चुनाव में विधासभा के निर्वाचित सदस्य सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक वोट डाले  जाएंगे मतों की गिनती शाम 5:00 बजे से शुरू होगी विधायकों की मौजूदा संख्या के हिसाब से 2 सीटें भाजपा और एक  कांग्रेश खाते में जाना तय है इसमें सिंधिया सोलंकी और दिग्विजय का राज्यसभा जाना लगभग तय है इसके बावजूद दोनों दलों को भी क्रास वोटिंग का डर है

 *नौसेना को इटारसी से मिलेगी वरुणा शस्त्रकी शक्ति*


 भारतीय सेना को आकाश नाग त्रिशूल और पिनाका जैसी ताकत देने वाली आयुध निर्माणी इटारसी अब नौसेना को वरुणा शस्त्र मिसाइल की शक्ति भी देगी टारपीडो एक स्वचालित विस्फोटक अक्षय पात्र है जिसे किसी पनडुब्बी से सफाई के ऊपर और भीतर दागा जा सकता है  40 किलोमीटर की दूरी तक 400 मीटर पानी में गहराई में जाकर 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन  को ढेर कर सकता है आयुध निर्माणी के पूर्व gm दीक्षित ने बताया कि नौसेना के लिए निर्वाणी इंस्टिट्यूट की तकनीक को विकसित किया है इसी वजह से बीडीएल विशाखापट्टनम से वरुणा  शस्त्र मिसाइल की आपूर्ति करने का आदेश मिला है यह  निर्माणी के लिए गौरव की बात है

Post a Comment

Previous Post Next Post