न्यूज़ 18 के एंकर के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती रह. अ. पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन दिया
धार - न्यूज 18 के एंकर के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती रहमतुल्ला अलैह पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज धार द्वारा ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, खादिम मौलाना कमाल चिश्ती रे. अलैह, मुस्लिम समाज धार सदर, मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसायटी एवं मुस्लिम महासभा धार द्वारा संयुक्तरूप से जिला पुलिस अधिक्षक को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि न्यूज 18 पर प्रसारित कार्यक्रम आरपार के एंकर अमीश देवगन द्वारा अजमेर शरीफ के दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह पर अपनी डिबेट में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया जिससे देश का पूरा मुस्लिम समाज आहत हुआ है और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा इस देश के भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश न्यूज 18 द्वारा की गई है। ज्ञापन के माध्यम से चैनल और उसके एंकर अमीश देवगन पर कार्यवाही की मांग की गई तथा इस तरह की साम्प्रदायिकता फैलाने वाली डिबेट एवं चैनल का प्रसारण को प्रतिबंधित करने की मांग की गई।
इस मौके पर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शकील खान, खादिम निजाम चिश्ती, मुस्लिम समाज के नायब सदर अमजद बैग, मौलाना कमालुद्ददीन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यगण आदि समाजजन उपस्थित थे। जानकारी लईक खान द्वारा दी गई।
