अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जय जवान फिजिकल वेलफेयर सोसायटी ने ऑनलाइन योगाभ्यास किया | Antarrashtriy yog divas ke mouke pr jay javan physical welfare society ne online

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जय जवान फिजिकल वेलफेयर सोसायटी ने ऑनलाइन योगाभ्यास किया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जय जवान फिजिकल वेलफेयर सोसायटी ने ऑनलाइन योगाभ्यास किया

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा जिले की निशुल्क अकैडमी जो अपने कार्यों को निशुल्क करती है इनके द्वारा किए गए कार्य का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है इस सोसाइटी ने निरंतर ही अपने कार्य किए गए कार्यों से वाहवाही लूटी है जय जवान फिजिकल वेलफेयर सोसाइटी के साथ आज 100 से 125 लोगों ने ऑनलाइन मोबाइल से योगाभ्यास किया योगा के आसन एवं प्राणायाम करके सभी ने स्वस्थ शरीर के साथ जीवन यापन करने का संकल्प लिया पूरे देश में अभी लाँक डाउन की स्थिति निर्मित है एवं कोरोना वायरस महामारी को लेकर सभी सजक है इसी के तहत निरंतर ही सोसाइटी द्वारा ऑनलाइन व्यायाम योगाभ्यास कराया जा रहा है इस सोसायटी के निर्माता रिटायर्ड सूबेदार मोहन घंगारे ने बताया कि सोसायटी द्वारा निरंतर व्यायाम एवं योगाभ्यास का कार्य निरंतर जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post