पीटीएस से 2 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गए | PTS se 2 log purntah swasthya hokar apne ghar gaye

पीटीएस से 2 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गए

नोडल डॉक्टर ए एस तोमर और उनकी टीम ने तालियां बजाकर विदा किया

पीटीएस से 2 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर गए

उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार  को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से 2 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों को गए । इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर और पीटीएस कोविड केयर सेंटर के नोडल चिकित्सक डॉ.एएस. तोमर ने लोगों को शुभकामनाएं दी और समस्त मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर लोगों को अपने घरों के लिए विदा किया । 

डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले 7 से 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहें। डॉ.तोमर ने कहा सही समय पर इलाज मिलने से कोरोनावायरस से पूर्णतः स्वस्थ हुआ जा सकता है । पीटीएस में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित आए हैं,  डॉक्टरों की टीम ने दिन-रात उनकी देखभाल की तथा पूरी सतर्कता बरतते हुए  उनका इलाज किया है । इसी वजह से सभी लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं । 

डॉ.तोमर ने स्वस्थ हुए लोगों से कहा कि वे कुछ दिनों के लिए गरिष्ठ और तला गला भोजन ना करें । केवल हल्का और सुपाच्य भोजन करें तथा ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें । ठीक होकर जा रहे लोग अपने परिवार और सगे संबंधियों को यह संदेश देंं कि कोरोना के  लक्षण प्रकट होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं । मास्क अनिवार्य रूप से पहने , खासतौर पर जब आप घर से बाहर होंं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें ।

इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.एसके अखंड, डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.हिमांशु पण्ड्या, डॉ.इशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ शिखा झिंझोरिया, डॉ रिया गमने, स्टाफ नर्स सुमन डांगी, पूजा सोलंकी, अनीता टांक, प्रियंका परमार, हिना अहिरवार, प्रांजल गुप्ता , कविता पाटीदार, एएनएम गायत्री वाडिया,  प्रेमवती रायकवार , पुष्पा अग्रवाल , महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर,  स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News