प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - आल इंडिया मजलिस मुस्लिमीन द्वारा प्रसिद्ध सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती ग़रीब नवाज़ रेहमतुल्लाह अलैह की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर एव सीईओ के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की मांग को लेकर अवसर मजलिस के जिलाध्यक्ष तसदुक चंदेरी चुन्नू ने थाना प्रभारी दिनेशचन्द्र सोलंकी को एक ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की है। सोपे गए ज्ञापन में बताया गया की न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन को अजमेर के सुप्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती ग़रीब नवाज़ रेहमतुल्लाह अलैह को आक्रान्ता चिश्ती (हमला करने वाला चिश्ती) और लुटेरा चिश्ती विडियो में बोलकर उनकी सख्त तौहीन करते हुए देखा व सुना है। जो कि न्यूज़ 18 इंडिया के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट पर अपलोड है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है | उल्लेखनीय है कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह विश्व सहित देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर सभी धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं और पुरे अक़ीदे के साथ मन्नत मांगते है। ऐसे मे एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों की आस्था एवं भावना को ठेस पहुंचाई है | जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों एव सर्वसमाज में व्यापक रोष है। उनके करोड़ो मानने वालों के दिल आहात हुए हैं | आपसे अनुरोध है कि न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन व न्यूज़ 18 इण्डिया के (सी. ई. ओ.) राहुल जोशी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ़्तार करें जिससे देश सौहार्द का माहौल बना रहे।
Tags
alirajpur
