वर्षो से लंबित स्थाई वारंटी एक 12 बोर अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के थाना नानपुर के फरार स्थाई वारंटी राजु पिता बनसिंह बघेल उम्र 28 साल ग्राम आगर उदयपुरा फलिया थाना बाग जिला धार का पिछले 6 वर्ष से थाना नानपुर के अपराध क्रं. 92/2014 धारा 457 380 411 ताहि. में फरार था। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें हेतु थाना नानपुर प्रभारी को अपुअ अलीराजपुर व अअपु जोबट के मार्गदर्शन में टिम का गठित कर गगिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।उपरोक्त स्थाई वारंटी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी उपनिरी मोहनसिंह डावर द्वारा अधीनस्थ प्रआऱ. सुरेन्द्रसिंह, प्रआऱ. विक्रम लाखन,आर. बलवंत, आर. मनोज, आर. गजेन्द्र, आर. सुनिल, आर. रमेश निगंवाल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पुलिसिंग कर मुखबिरो को मामुर किया गया। दिनांक 24.06.2020 को मुखबिर से सूचना मिली की थाने का स्थाई वारंटी राजु मोरासा रोड नानपुर पर दिखा गया हैं। उक्त सूचना पर तत्काल सक्रियता दिखा कर राजु बघेल की घेरवंदी कर पकडा । जिसकी तलाशी लेते वारंटी राजु की कमर मे रखा एक देशी 12 बोर कट्टा व जेब से एक जिंदा 12 बोर कारतुस मिलने पर आरोपी को आर्म्स एक्ट कि धारा 25(ए) 27 आर्म्स एक्ट में मौके पर गिऱफ्तार कर थाना लाकर अपराध क्रं 124/2020 धारा25(ए) 27 आर्म्स एक्ट का दिनांक 24.06.2020 को पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिसका पुलिस रिमांड हेतु दिनांक 25.06.2020 को न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया है। उपरोक्त कार्य में सराहनीय योगदान हेतु नानपुर पुलिस टीम को प्रथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कत करनें की घोषणा पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा की गई है।
Tags
alirajpur