सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त, 2020 तक निरस्त | Sabhi niyamit gadiya 12 august 2020 tak nirast

सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त, 2020 तक निरस्त

सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त, 2020 तक निरस्त

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त, 2020 तक निरस्त रहेगी।      

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्व में 30 जून तक सभी गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया था जिसकी पूर्ण धनवापसी यात्रियों को की जा रही है।

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार पुनः 01 जुलाई, 2020 से 12 अगस्त,2020 तक सभी नियमित गाड़ियों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। यात्रियों को इसका पूरा रिफंड दिया जाएगा।

वर्तमान में परिचालित की जा रही सभी स्पेशल मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments