कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा 108 इमरजेंसी सेवा राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रशंसा पत्र दिया | Karyalay mukhya chikitsa evam swasthya adhikari balaghat dvara 108 emergency seva

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा 108 इमरजेंसी सेवा राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रशंसा पत्र दिया

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा 108 इमरजेंसी सेवा राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रशंसा पत्र दिया

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा 108 इमरजेंसी सेवा प्रबंधक राजेश सिंह राजपूत को जिलाधिकारी श्री मनोज पांडे द्वारा उनकी ईमानदारी और मेहनती काम को देख कर एवं 108 में कोविड-19 में अपनी ड्यूटी कर्तव्य निभा कर पूरी लगन के साथ काम करते हैं एवं सबी को सेवा देते हुए लगन के सात संजीवनी 108 को अपनी आम भूमिका निभा रहे हैं इसी के चलते जिला बालाघाट के स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से राजेंद्र सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post