जबलपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ट्रैवल एजेंट सहित 10 कोरोना पॉजिटिव | Jabalpur main homeopathic doctor travel agent sahit 10 corona

जबलपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ट्रैवल एजेंट सहित 10 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली से लौटे डॉक्टर  विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती 

कोरोना से स्‍वस्‍थ्‍य होने पर पांच की छुट्टी

तीन को भेजा गया घर

दो दूसरे वार्ड में शिफ्ट

आज बंद रहेगा बाजार सब्जी और फल खरीदने उमड़े लोग

1 जुलाई से आएंगे 5 विमान और पांच ही भरेंगे उड़ान 

लघु उद्योगों से लाखों हाथों को मिला काम कोरोना काल में भी हुआ उत्पादन


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना से स्‍वस्‍थ्‍य होने पर आज शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्‍पेशिलिटी हॉस्पिटल से पांच व्‍यक्तियों को डिस्‍चार्ज किया गया है। इनमें से तीन व्‍यक्तियों को अस्‍पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया है। जबकि दो व्‍यक्यिों को दूसरी गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

मेडीकल कॉलेज से कोरोना से स्‍वस्‍थ्‍य होने पर डिस्‍चार्ज किये गये व्‍यक्तियों में बलदी कोरी की दफाई शीतालामाई वार्ड निवासी 42 वर्षीय महिला, रश्मि प्रिंटर कछियाना चौक लार्डगंज निवासी 19 वर्ष का युवक, व्‍हीकल स्‍टेट सेक्‍टर-2 टाईप-3 निवासी 61 वर्ष का पुरूष, सर्फाबाद रजाचौक गोहलपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध एवं बाजार वार्ड पाटन निवासी 52 वर्षीय महिला शामिल है। इनमें से रजा चौक गोहलपुर के 80 वर्षीय वृद्ध तथा बाजार वार्ड पाटन निवासी 52 वर्षीय महिला को दूसरी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

      कोरोना से स्‍वस्‍थ्‍य होने पर डिस्‍चार्ज किये गये इन पांच व्‍यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले 392 कोरोना संक्रमितों में से 309 स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं। जबलपुर में कोरोना से 14 लोगों की मृत्‍यु हुई है। यहां कोरोना के एक्टिव केस 69 हैं कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति अन्ना मोहल्ला सर्वोदय नगर का निवासी है । जबकि 46 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति बजरंग नगर करमेता का रहने वाला है और पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर है । कृषि उपज मंडी के पास इनकी क्लिनिक है । ये 14 जून को दिल्ली से आये थे और अभी विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं 

राँझी बस्ती कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त-

 पिछले इक्कीस दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर राँझी बस्ती को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है । इस बारे में आज शनिवार को आदेश जारी कर दिया गया है ।
आज बंद रहेगा बाजार सब्जी और फल खरीदने उमड़े लोग कोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए रविवार को एक दिन बाजार बंद रहेगा जिला प्रशासन की ओर से अनलॉक एक के तहत नगर निगम सीमा के लिए जारी इस आदेश में बीते सप्ताह की तरह जनरल स्टोर फल एवं सब्जी की दुकानों के अलावा निजी कारणों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं इसी तरह वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है शनिवार को सब्जी और फलों की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही अनलॉक एक में रविवार को केवल जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी है 1 जुलाई से आएंगे 5 विमान और पांच ही भरेंगे उड़ान शहर में बुधवार से डुमना एयरपोर्ट से जहां 5 विमान उड़ान भरेंगे वहीं पांच विवान यहां लैंड भी करेंगे इनमें से तीन विमान दिल्ली से आएंगे और जाएंगे वहीं दोवड़ा ने मुंबई से आएगी और जाएगी लॉकडाउन के बाद यह विमान सेवाओं के ग्राफ में कमी आई थी नेटवर्क के मुताबिक अब केवल दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट को की ओर से 1 जुलाई जबलपुर जबलपुर से दिल्ली की नई विमान सेवा शुरू की जा रही है लघु उद्योगों को लाखों हाथों को मिला काम  करो ना कॉल में भी हुआ उत्पादन रोजगार सृजन के मामले में जिले में भी सोच लघु एवं मध्यम उद्योग सबसे आगे है सामान्य दिनों की तरह कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट में भी इन में रोजगार की गुंजाइश बनी हुई है अभी जिले में 8000 से ज्यादा सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की इकाइयां हैं जिनमें अकेले मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 1748 से ज्यादा इकाइयां कार्यरत है इन इकाइयों में करीब 100000 लोगों को रोजगार मिला है जिले में हर साल स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की छोटी मध्यम एवं बड़ी इकाइयां स्थापित होती है

Post a Comment

0 Comments