बीजली बिलों से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन
मनावर (पवन प्रजापत) - म.प्र. क्षे. वि. वि. कं. लि. संभाग मनावर द्वारा बिजली बिलों के संबंधित शिकायतों का तुरंत निराकरण करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। मनावर शहरी क्षेत्र हेतु। मनावर के धार रोड पर दिनांक 29/06/2020 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र हेतु मनावर में सेमल्दा रोड दिनांक 01/07/2020 जीराबाद में दिनांक 02/07/2020 सिंघाना में दिनांक 03/07/2020 उमरबन में दिनांक04/07/2020 गंधवानी में 06/07/2020 व कालीबावड़ी में 07/07/2020 बाकानेर में 08/07/2020 एवं टवलाई में 10/07/2020 को विद्युत बिलों के संबंधित शिकायतों का निराकरण करने हेतु शिविर के आयोजन किए गए हैं। शहरी एवं ग्रामीण सम्मानीय विद्युत उपभोक्ता विद्युत देयकों का सुधार कराने हेतु शिविर में पहुंचकर बिलो का सुधार करवाये।
Tags
dhar-nimad