विधायक विजय चौरे ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से फोन पर की बातचीत
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिला छिंदवाड़ा के तहसील सौसर के विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने क्षेत्र के ग्रामीण जोकि प्रवासी मजदूर थे तथा चेन्नई हैदराबाद तेलंगाना से सौसर जिला छिंदवाड़ा वापस आए थे, तथा जिनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है तथा उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।
विधायक विजय चौरे द्वारा फोन पर कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों से बातचीत की गई उनका हाल जाना उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो था खाने-पीने के विषय में पूछा मरीजों का कहना था कि खाना सही नहीं मिल पा रहा है रोटी कच्ची प्राप्त हो रही है एवं सब्जी पानी की तरह दे रहे हैं विधायक महोदय ने आश्वासन दिया है मरीजों को कि वह जल्दी छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं सीएमएचओ स्वास्थ्य अधिकारी से बात करके आपकी समस्या का समाधान करेंगे छिंदवाड़ा जिले में अभी 24 मरीज पॉजिटिव व एक्टिव केस है जिसमे सबसे अधिक सौंसर के मजदुर लगभग 15 सौसर के ग्रामीण अंचल से है,,प्रशासन को मरीजों के प्रति ध्यान देने की अति आवश्यकता है।
Tags
chhindwada
