मजदूरी नहीं दी तो इंजीनियर समेत तीन को पेड़ से बांधा | Majduri nhi di to engineer samit 3 ko ped se bandha

मजदूरी नहीं दी तो इंजीनियर समेत तीन को पेड़ से बांधा 

मंडला :(संतोष जैन:) - मंडला जिले के निवास जनपद की ग्राम पंचायत भीखमपुर में मजदूरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सब इंजीनियर अरविंद मिश्रा रोजगार सहायक और एक अन्य व्यक्ति को पेड़ से बांध दिया जनपद पंचायत ने घटना की जानकारी एसडीएम को दी इसके बाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे और मजदूरों को जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post