विधिक सेवा समिति के न्यायिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा शिविर आयोजित कर किया मानवता का नेक कार्य
प्रवासी मजदूरों को खाद्य तथा आवश्यक सामग्री वितरित की गई
प्रवासी मजदूरों की समस्त जानकारी पंजीबद्ध की तथा प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कर बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थान हेतु प्रस्थान कराया गया
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील न्यायिक विधिक सेवा समिति द्वारा कोरोना वायरस जैसी भयानक विपदा के समय शिविर आयोजन कर मानव हित के नेक कार्य किए जा रहे हैं,
दिनांक 8 मार्च 2020 सोमवार को माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में झाबुआ जिला प्रभारी जिला न्यायाधीश एवं प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री महेश कुमार शर्मा के निर्देशन में पेटलावद तहसील न्यायालय द्वारा गुजरात राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सुविधा जैसे कि पीने का स्वच्छ पानी एवं खाद्य सामग्री आदि वितरित किए जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया,
उक्त शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद के अध्यक्ष श्री जैसी राठौर तथा न्यायिक अधिकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी संजीव कटारे, आईटी प्रभारी श्री हरि ओम सोनी एवं न्यायालय कर्मचारी पवन पाटीदार, हीरालाल मुनिया, विजय वसुनिया, नीरज परस्ते, राजेंद्र भावर, दिलीप बामनिया, बाबूलाल बरमंडलिया, नाजिर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण माधव राठौर, रामलाल यादव, शंकर बसोड़, धूल सिंह डामोर आदि न्यायालय कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन आरक्षक मोहम्मद साबिर उपस्थित थे,
उक्त सेवा शिविर में न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गुजरात से मध्य प्रदेश के कई जिलों की ओर आने-जाने वाले लगभग 100 मजदूर प्रवासी मजदूरों के हाथों को सर्वप्रथम सुरक्षा की दृष्टि से सेनीटाइजर करवाया गया, उसके उपरांत स्वच्छ शीतल जल एवं खाद्यान्न सामग्री भेंट की गई एवं नाश्ते में सेव, परमल, बिस्किट आदि वितरित किया गया तथा विशेष रुप से ऐसी महिला जिनके साथ कम उम्र के बच्चे थे, उन्हें O.R.S के घोल के पैकेट पीने के लिए वितरित किया गया, जिससे गर्मी में बच्चों तथा महिलाओं के शरीर में गंतव्य स्थान जाने में पानी की कमी नहीं हो,
उक्त शिविर में प्रवासी मजदूरों की जांच हेतु पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सक भी उपस्थित रहे, उनके द्वारा गुजरात से आए हुए प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई एवं प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों की जानकारी रजिस्टर में पंजीबद्ध की गई,
तथा प्रवासी मजदूरों की चिकित्सीय परीक्षण उपरांत उनको गंतव्य स्थान की ओर बसों के माध्यम से तथा उनके निजी वाहनों से प्रस्थान करवाया गया ।
Tags
jhabua