कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने वाले योद्धाओं पुलिस प्रशासन, चिकित्सक, सफाई कर्मियों को स्वरचित गीत समर्पित किया
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने वाले योद्धाओं जैसे पुलिस प्रशासन, चिकित्सक, सफाईकर्मियों, जो कि दिन रात आम जनता की रक्षा हेतु अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं
यह योद्धा कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपने-अपने कार्यों कर्तव्य का निर्वाह कर आम जनता को सुरक्षित रख रहे हैं,
इन योद्धाओं के कार्यों से प्रभावित होकर पेटलावद नगर से 15 किलोमीटर दूर छोटे से गांव करवड के एक जागरूक नागरिक बाबूलाल सेन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के ऊपर एक गीत बनाया गया है, तथा इस स्वरचित गीत को बाबूलाल सेन द्वारा गाया भी गया है, इनके द्वारा यह गीत कोरोना वायरस संक्रमण में देश के नागरिकों की रक्षा हेतु जो दिन रात अपनी जान की परवाह नहीं करने वाले पुलिस, डॉक्टर व सफाई कर्मी को यह गीत समर्पित किया है, करवड़ गांव के विनोद शर्मा द्वारा इस गीत को प्रेषित किया गया है
Tags
jhabua