विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया निरीक्षण
सरदारपुर (दिनेश राठौर) - तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया में मनरेगा कार्य का अवलोकन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा किया गया जिसमें मजदूरों को सोशल डिस्टेंसीग का पालन करने का भी कहा इसमें उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच नंदराम मेडा सचिव हीरालाल और आशीष जैन हिमांशु शर्मा सौरभ चौहान मदन लाल चौधरी लक्ष्मीनारायण मारू आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad