उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की अनूठी पहल | Ujjain sp manoj kumar singh ki anuthi pahal

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की अनूठी पहल

*कंट्रोल रूम पर लगाई मोटिवेशन क्लास*

*संत उमेश नाथ महाराज ने मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस के अधिकारी व जवानों को सुनाए प्रवचन*

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की अनूठी पहल

उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना संक्रमण के काल में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी व जवानों का मनोबल बढ़ाने व मानसिक तनाव कम करने के लिए उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है । चूंकि उज्जैन धर्मनगरी है जहां कई विद्वान संत रहते हैं इसलिए एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर संत के प्रवचन का आयोजन किया। उज्जैन में वाल्मीकि धाम के संत उमेश नाथ महाराज ने सभी पुलिस जवानों व अधिकारियों को आशीष वचन दिए ताकि कोरोना से लड़ने में उनका मनोबल कम ना हो।


इस मौके पर सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, क्राइम एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर, एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह , ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, अंतर सिंह कनेश, डीएसपी अरविंद तिवारी, सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, एचएन बाथम , सीएसपी रजनीश कश्यप,  पल्लवी शुक्ला, एके नेगी, निरीक्षक रवि चौबे, संजय वर्मा, श्रीमती राममूर्ति शाक्य, प्रकाश वास्कले, जितेंद्र भास्कर, सतनाम सिंह, मनीष मिश्रा, सब इंस्पेक्टर ज्योति दीक्षित, विनोद राठौर, आरक्षक दिनेश द्विवेदी सहित क्यू आर एस के जवान भी मौजूद।

Post a Comment

Previous Post Next Post