13 छात्रों के पॉजिटिव होने के मामले में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जांच करने | 13 Chhatron ke positive hone ke mamle main police va svasthy vibhag

13 छात्रों के पॉजिटिव होने के मामले में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जांच करने

13 छात्रों के पॉजिटिव होने के मामले में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जांच करने

उज्जैन (रोशन पंकज) - केंद्र सरकार द्वारा संचालित महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान भी अब कोरोना के शिकंजे में आ गया है । यहां बुधवार रात्रि को आई रिपोर्ट में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। छात्रावास में रह रहे छात्रों के पॉजिटिव होने पर जिला प्रशासन सहित शहर भर में हड़कंप मच गया है। गुरूवार रात्रि को सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी , क्राइम एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर, सीएसपी रजनीश कश्यप, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला वेद विद्या प्रतिष्ठान पहुंचा तथा यहां उन कारणों का पता लगाया जा रहा है जिसकी वजह से छात्रों में कोरोना आया है। हालांकि पूरे प्रतिष्ठान को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया है व सभी छात्रों को यहीं पर आइसोलेट किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post