उज्जैन संभागायुक्त और आईजी डीआईजी पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कंटेंटमेंट एरिया का किया दौरा | Ujjain sambhag ayukt or ig dig police adhikshak dvara sabhi contentment area

उज्जैन संभागायुक्त और आईजी डीआईजी पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कंटेंटमेंट एरिया का किया दौरा


उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा आईजी राकेश कुमार गुप्ता डीआईजी मनीष कपूरिया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा निरंतर उज्जैन शहर का दौरा किया जा रहा है इन अधिकारियों के साथ उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह रूपेश द्विवेदी प्रमोद सोनकर द्वारा लगातार दौरे में साथ रहे।

वरिष्ठ अधिकारी सर्वप्रथम उज्जैन तीन बत्ती चौराहा से निरीक्षण करना प्रारंभ किया चौराहा पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से चर्चा की उसके बाद बेगम बाग पहुंचे बेगम बाग से केडी गेट निकाह चौराहा तेलीवाड़ा चौराहा कंठाल चौराहा मालीपुरा देवास गेट चामुंडा चौराहा कोयला फाटक से पाटीदार ब्रिज और लक्ष्मी नगर कंटेंटमेंट एरिया का दौरा किया।
जब उपस्थित पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे और कंटेनमेंट एरिया में जो निवास कर रहे रहवासियों को देखते हुए सभी अधिकारियों ने संतुष्टि प्राप्त की।

सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बोले यदि इसी प्रकार जिला प्रशासन नियम का और पुलिस प्रशासन के नियम का जनता ईमानदारी से पालन करेगी बहुत जल्दी उज्जैन कंटेनमेंट एरिया मुक्त हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post