उज्जैन तराना एनबीएचसी वेयरहाउस में लाखों की चोरी पकड़ी विधायक परमार ने
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार इस समय महामारी के चलते जरूरतमंदों को कच्चा राशन और भोजन सामग्री भोजन के पैकेट वितरण करने में मध्य प्रदेश के प्रथम विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई।
जिस क्षेत्र से विधायक चुने गए उस क्षेत्र की जनता विधायक परमार पर आंख बंद कर विश्वास करती और उसी प्रकार विधायक परमार ईमानदारी के साथ क्षेत्र की जनता के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं।
*किसानों के साथ धोखाधड़ी के मामले को लेकर सहायता में आए विधायक परमार।*
उज्जैन सरकार के निर्देशन पर किसानों के गेहूं जोर-जोर पर खरीदने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा लेकिन आप देख सकते किसानों को किस प्रकार से अधिकारी *आंखों में धूल डालकर चोरी कर रहे हैं रंगे हाथ विधायक महेश परमार ने पकड़ा।*
एनबीएचसी तराना वेयरहाउस में सोसाइटी गेहूं खरीद रही है अचानक विधायक परमार मौके पर पहुंचे और तुलावटी हो रही उस स्थान पर पहुंच गए जाकर देखा एक कुंटल वजन पर 1 किलो 200 ग्राम सोसाइटी के कर्मचारी द्वारा चोरी की जा रही।
यदि एक कुंटल पर 1 किलो 200 ग्राम वजन अनाज की चोरी करना मतलब 1 दिन में हजारों कुंटल गेहूं तोले जाते तो 1 दिन में कितने कुंटल गेहूं इन भ्रष्ट जोर अधिकारी द्वारा गबन किया जा रहा मौके पर विधायक परमार ने एसडीएम गोविंद दुबे और राजस्व विभाग के अधिकारी को बुलाकर इन अधिकारियों की करतूत दिखाई।
अब देखना है जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई इन चोरों भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर करते हैं।
Tags
dhar-nimad