उज्जैन जिलाधीश सिंह और पुलिस अधीक्षक सिंह बड़नगर नागदा महिदपुर दौरे पर | Ujjain jila dhish singh or police adhikshak singh

उज्जैन जिलाधीश सिंह और पुलिस अधीक्षक सिंह बड़नगर नागदा महिदपुर दौरे पर

उज्जैन जिलाधीश सिंह और पुलिस अधीक्षक सिंह बड़नगर नागदा महिदपुर दौरे पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - जब से उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जबसे उज्जैन की बागडोर संभाली निरंतर दौरा करने में नहीं चूक रहे हैं सुबह हो शाम हो दोपहर हो रात हो निरंतर इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का दोरा जारी है फील्ड में जाकर और कंटेनमेंट क्षेत्र में जाकर जनता का सहयोग लेकर उनसे अपील करते हुए अपना संदेश देते हैं *दूर रहिए सुरक्षित रहिए घर पर रहिए कोरोना को भगाई* और यदि किसी समाज के दुश्मन द्वारा नियम का उल्लंघन किया जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन दोनों कार्रवाई करने में नहीं चूकेंगे।


जब जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह आज ग्रामीण दौरा कर रहे थे तब उनके साथ ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीएम एकता जायसवाल एसडीओपी बामनिया खाचरोद खाचरोद एसडीओपी अरविंद सिंह निरीक्षक रविंद् बारीया दिनेश प्रजापति श्याम चंद्र शर्मा राघवेंद्र सिंह कुशवाह केके दिवेदी सहित पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post