उदयगढ बीईओ का तुगलगी फ़रमान, शिक्षको का अप्रेल माह का रोका वेतन |Udaygad beo ka tuglagi farman

उदयगढ बीईओ का तुगलगी फ़रमान, शिक्षको का अप्रेल माह का रोका वेतन

*प्रान्तीय शिक्षक संघ ने की अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग*

उदयगढ बीईओ का तुगलगी फ़रमान, शिक्षको का अप्रेल माह का रोका वेतन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सारा विश्व वेश्विक कोरोना महामारी के चलते उससे लड़ने में लगा है, वही उदयगड  विकास खन्ड शिक्षा अधिकारी रीता डावर ने एक आदेश जारी करते हुए शिक्षकों का अप्रेल माह वेतन रोका गया है और आदेश के तहत शिक्षको से मुख्यालय पर उपस्थिति प्रमाण, पत्र चिकित्सा, प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र मागा गया है जब तक शिक्षकउक्त प्रमाण पत्र नहीं देते हैं तब तक उनके माह अप्रेल का वेतन रोकने के आदेश है जबकि जिल के े अन्य विकास खन्डमे इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ना ही किसी शिक्षक का वेतन रुका गया है ऐसे में बीईओ उदयगढ का यह एक तुगलगी फ़रमान है जो शिक्षकों को प्रताडीत करने वाला है एक ओर जहा स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग,व अन्य कोरोना योद्रा को मुत्यु होने पर 50 लाख कि सहायता राशी सरकार दे रही है वही शिक्षक को इसमे शामिल नहीं किया गया है उसके बावजूद समाज व राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए  अपनी परवाह किए बिना रात दिन 24 घंटे जिले कि सिमा पर तो कन्ट्रोल रुम पर शिक्षक डुयुटी दे रहे है वही beo उदय गढ का यह आदेश शिक्षकों की मानसिकता को ठेस पहुंचाने वाला उनके मनोबल को गिराने वाला है। जबकि उदय गढ कन्टेनर एरिया घोषित किया हुआ है एसे में अब शिक्षक क्या जिला प्रशासन के नियम के विरुद्ध अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सा  प्रमाण पत्र लेने डाक्टर के पास जाए साथ हि मुत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता विशेष परिस्थिति मे होती है। अभी इस तरह के प्रमाण पत्र की क्या जरूरत है प्रान्तीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने कहा उदयगढ विकास खन्ड का खन्ड शिक्षा कार्यालय हमेशा से हि अपनी कार्य प्रणाली के लिए चर्चा मे रहा है जहां प्रदेश व जिले के अन्य विकासखन्ड मे 12 वर्ष की सेवा अवधि पुर्ण कर चुके शिक्षकों को कर्मोनन्ती वेतनमान मिल चूका है वही उदय गढ मे अब तक कर्मोनन्ती वेतनमान नहीं मिला ना हि सातवा वेतन मान प्राप्त हुआहै वही जबकि शासन 1मई सेशिक्षको का ग्रीश्म कालीन अवकाश घोषित कर चुका है। एसे मे मुख्यालय पर उपस्थिति प्रमाण पत्र चिकित्सा प्रमाण पत्र मुत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में शिक्षको के वेतन नहीं निकालने का यह आदेश कोरोना के चलते खन्ड शिक्षा कार्यालय व बीईओ उदयगढ की कार्यप्रणाली पर सवालीया निशान खड़ा करता हैप्रान्तीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष  श्री वाघेला ने कहा को रोना के कारण इस समय जब सरकार स्टे होम सेफ़ होम का नारा दे रही है  शिक्षकों से चिकित्सा प्रमाण पत्र मागना अनुचित है जहां सरकार जनधन योजना वद्रा पेन्शन योजना व अन्य योजना के तहत तीन माह कि अग्रिम राशि जमा कर रही। वही शिक्षकों का वेतन रोकना उनके मनोबल को गिराना होगा, प्रान्तीय शिक्षक संघ के शरद क्षीरसागर, भुवान मोर्य, लालसिह डावर, राकेश खेडे, कल सिह डावर, राजेन्द्र राठौर,  धमेन्द्र अवास्या, गुलसिह सोलकी, इन्दरसिह  मन्डलोई सहित संघसदस्यों ने र्जिलाधीश  से मांग करता है उदयगढ विकास खन्ड का उक्तआदेश निरस्त करने के आदेश प्रसारित कर शिक्षकों का माह अप्रेल का वेतनअविलम्ब भुगतान करने का आदेश जारी करे।


Post a Comment

Previous Post Next Post