टिड्डी दल पहुंचा बालाघाट जिले के खेरलाँजी | Tiddi dal pahucha balaghat jile ke kherlanji

टिड्डी दल पहुंचा बालाघाट जिले के खेरलाँजी

हरी सब्जियों की फसल को कर सकता है प्रभावित

टिड्डी दल पहुंचा बालाघाट जिले के खेरलाँजी

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - उप संचालक कृषि सी आर गौर ने बताया की टिड्डी दल बालाघाट जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम चिचोली में प्रवेश कर गया है सी आर गौर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे टिड्डी दल के बालाघाट जिले में प्रवेश की संभावना को देखते हुए अपने खेत में लगी फसल की सुरक्षा के लिए खेत में ढोल, ड्रम या अन्य साधन से तेज ध्वनि व शोर करें और कीटनाशक का छिड़काव भी करें।

टिड्डी दल पहुंचा बालाघाट जिले के खेरलाँजी

टिड्डी दल  पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील में पहुंचने के बाद खैरलांजी में पहुंच चुके हैं ।

बालाघाट जिले के किसान सावधान हो जाएं और अपने खेतों में लगी फसलों की सुरक्षा करें। श्री गौर ने बताया कि टिड्डी दल समूह में रात्रिकालीन समय शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच फसलों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाता है। टिड्डी दल के समूह में लाखों की संख्या होती है। ये जहां भी पेड़-पौधे या अन्य वनस्पति दिखाई देती है, उसको खाकर आगे बढ़ जाते है

Post a Comment

Previous Post Next Post