पुलिस ने किया अंधे कत्ल का मात्र 3 घंटे मैं खुलासा | Police ne kiya andhe katl ka matr 3 ghante main khulasa

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का मात्र 3 घंटे मैं खुलासा 

आरोपीगण  विशाल व दो अन्य अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में

मृतक शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर

आरोपीगणों द्वारा फरियादी से गाड़ी को लहरा कर चलाने की बात को लेकर चाकू से  हमला कर की हत्या 
             
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - थाना आजाद नगर के अप क्र. 240 / 20 धारा 294, 302,34, भा.द. वि.मैं अज्ञात आरोपियों ने आज दिनांक  27/05/2020  के करीबन दोपहर के 3.00 बजे  शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर की सीने  में धार धार चाकू से  चोट पहुंचा कर हत्या कर दी थी

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मैं मामले की गंभीरता को लेकर विवेचना की गई जो विवेचना में मृतक शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर
आरोपी विशाल पिता बहादुर मालवी उम्र 19 वर्ष निवासी शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर व उसके दो साथी अपचारी बालकों को  फरियादी द्वारा बताए गए   हुलिए के आधार पर मुखबिर सूचना पर आरोपीगणों को मात्र 3 घंटे में  गिरफ्तार कर अंधे  कत्ल का किया गया खुलासा ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर उप निरीक्षक वैशाख धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह चौहान आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 1530 ओम प्रकाश आरक्षक 3085 रवि शंकर बरवा आरक्षक 1132 प्रकाश आरक्षक 3086 अमित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post