थांदला में कोरोना संदिग्ध को किया कोरन्टीन - बाहरी व्यक्ति के आने से नगर में खतरा बड़ा | Thandla main corona sandighdh ko kiya corantine

थांदला में कोरोना संदिग्ध को किया कोरन्टीन - बाहरी व्यक्ति के आने से नगर में खतरा बड़ा

थांदला में कोरोना संदिग्ध को किया कोरन्टीन - बाहरी व्यक्ति के आने से नगर में खतरा बड़ा

थांदला (कादर शेख) - झाबुआ जिले के बाद अब जिले की तहसील में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। यह खतरा सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र से परमिशन लेकर अथवा बिना परमिशन के आने वाले लोगों से बढ़ा है। बीएमओ अनिल राठौर ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर में बाहर से आने वालों की जानकारी मिलने पर उन्हें हम होम कोरन्टीन व शासकीय आईटीआई में कोरन्टीन कर रहे है, लेकिन फिर भी जिनकी जानकारी उपलब्ध नही हो पाती है, उनसे वह उसका परिवार व नगर असुरक्षित है यह समझने वाली बात है। उन्होंने बताया कि वैधानिक परमिशन के बावजूद अनेक लोग होम आइसोलेट होने पर भी बाहर सम्पर्क में रहते है जो गलत है व उन्हें व आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देश हीत में प्रशासन को देना चाहिए तभी हम अपने नगर को सुरक्षित रख सकते है। फिलहाल नगर में अपने प्रभाव से कुछ लोग नादानी कर रहे है इसी वजह से कोरोना का खतरा बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजाल निवासी 30 वर्षीय अश्विन मिकेल कटारा कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र दिल्ली से रतलाम होते हुए थांदला में आया है। इसके साथी भी कुशलगढ़ आये है जिनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में नगर के बाहर आईटीआई भवन में कोरन्टीन कर दिया गया है, जहाँ पहले से 5 अन्य व्यक्ति जो बिना परमिशन के दाहोद से आये थे रखे गए है। उक्त कार्यवाही में 108 के डॉ रवि शर्मा, पॉयलेट रामकुमार धाकड़ की मुख्य भूमिका रही। डॉ राठौर ने बताया कि उक्त व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा चुकी है वही कोरोना सेम्पल लेकर भेजे जा रहे है, जिला स्वास्थ्य प्रबन्धन के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News