बच्चों को घर घर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा है
थांदला (कादर शेख) - महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना थांदला परियोजना अधिकारी जामसिह मुवेल द्वारा बताया गया कि थांदला ब्लाक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर साहिकाए लगातार कोरोनावायरस इस घातक बिमारी से लडने के लिए हमारी सभी कार्यकर्ता ओर साहिकाए सभी सेक्टर में चाहें शहरी हों या ग्रामीण के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और शासन के निर्देशानुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों को घर घर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा है और गर्भ वति महिलाओं को घात्री महिला को किशोरी बालिकाओं को भी घर पर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा सभी कार्यकर्ता ओर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बच्चों के लिए 15 दिनों का सुख नाश्ता बना कर वितरण किया गया कार्यकर्ता द्वारा अभी तक पूरे थांदला ब्लाक में 21 हजार 700 माशक बना कर हर गांव में बांटे गए हैं और हर क्षेत्र के ग्राम वासियों से चर्चा भी कि जाती है
इस गम्भीर माहवारी के दौरान क्या क्या घ्यान रखना है वह समझाया भी जाता है इस दोरान सभी सेक्टर सुपरवाइजर विकास खंड परियोजना साहयक राकेश पंचाल परियोजना समन्वयक मनिश केरावत
भी लगातार कार्य कर रही है।
Tags
jhabua