कोरोना वॉरियर्स रक्षित निरीक्षक द्वारा किये जा रहे नवाचार
धार - जिले मैं बढ़ते विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के बचाव और उसकी रोकथाम हेतु पुलिस लाइन धार में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा लगातार किए गए नवाचारों में आज कुछ नवीन कड़ियों को जोड़ा गया है पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर के आदेशों के पालन और धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह सर के कुशल मार्गदर्शन में सर्वप्रथम जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को baddy peyer स्कीम में जोड़ा गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक पुलिसकर्मियों का 1 साथी पुलिसकर्मी baddy payer होगा और दोनों एक दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तथा यदि दोनों में से कोई बीमार पड़ता है तो दूसरा पुलिस कर्मी तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देगा जिससे समय रहते उसका उपचार किया जा सके
इसके अतिरिक्त एक और नवाचार के अंतर्गत पुलिस लाइन में अस्थाई स्कैनिंग कक्षों का निर्माण किया गया है इन स्क्रीनिंगकक्षों का संचालन स्क्रीनिंग के समस्त उपकरणों से लैस पुलिस कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है इन स्कैनिंग कक्षों का उपयोग पुलिस लाइन मैं ड्यूटी रत तथा पुलिस कॉलोनियों में निवासरत पुलिस परिवार गण तथा साथ ही सभी थानों ऑफिसों और शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इन स्क्रीनिंग कक्षाओं में जाकर प्रतिदिन स्वयं को सैनिटाइज किया जाएगा तथा थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा टेंपरेचर और पल्स के रिकॉर्डिंग कराई जाएगी जिससे समय रहते उनकी बीमारियों का पता लगाया जा सके एवं उपचार कराया जा सके इन स्क्रीनिंग कक्षाओं में पीने का गर्म पानी गरारे का पानी एवं आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा जो पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों द्वारा ही तैयार किया जा रहा है प्रतिदिन पिलाया जावेगा
इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्था में पुलिस लाइन में नवीन ड्राप गेटो का निर्माण किया गया है ताकि पुलिस कॉलोनी में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का पूरा बायोडाटा ड्राप गेटों पर दर्ज हो सके एवं अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाई जा सके
पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्व में आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरित पुलिस विभाग को किया गया था किंतु लगातार हो रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए अब पतंजलि के सहयोग से पुलिस लाइन धार में स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़े निर्माण की यूनिट स्थापित की गई है
इसे बनाने की विधि में गिलोय काली मिर्च अदरक हल्दी अन्य रोग प्रतिरोधक सामग्रियों को थोक में खरीद कर निर्धारित मात्रा से विधिवत मिश्रण तैयार कर पुलिस कर्मचारियों द्वारा ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़े तैयार किया जा रहा है प्रतिदिन निर्मित *काढ़े* को शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों एवं पुलिस लाइन में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को वितरित किया जा रहा है पुलिस लाइन धार में किए जा रहे उक्त नवाचारों का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया और पुलिस लाइन धार की टीम द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोरोनावायरस से मुक्त रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और टीम की हौसला अफजाई की गई।