बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा जिला अस्पताल से आज 23 मरीजो ने की घर की ओर रवानगी | Burhanpur fir muskuraega jila aspatal se aaj 23 marijo ne

बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा जिला अस्पताल से आज 23 मरीजो ने की घर की ओर रवानगी

बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा जिला अस्पताल से आज 23 मरीजो ने की घर की ओर रवानगी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि *बुरहानपुर फिर  मुस्कुराएगा* की थीम पर आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं घर पर ही रह कर जिला प्रशासन को सहयोग करें, हम सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है। 


बता दें कि आज जिला अस्पताल से 23 मरीजों को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें से एक मरीज का जन्म दिवस होने पर उसे यह उपहार स्वरूप मिला है, कि वह आज स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवानगी ले रहा है। अब तक जिले में कुल 141 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सभी जिला वासियों से अनुरोध है कि घबराएं नहीं जांच के लिए आगे आए।  इस अवसर पर सीएमएचओ श्री गर्ग, डॉक्टर  श्री थावानी, सिविल सर्जन डॉ. शकील खान सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालियों के सम्मान के साथ सभी स्वस्थ मरीजो की अपने अपने घर की ओर वापसी की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post