इंदौर के अधिकारियों द्वारा पीथमपुर में प्रवासी मजदूरों को भोजन और अन्य सामान वितरण किया | Indore ke adhikariyo dvara pithampur main pravasi majduro ko bhojan

इंदौर के अधिकारियों द्वारा पीथमपुर में प्रवासी मजदूरों को भोजन और अन्य सामान वितरण किया

इंदौर के अधिकारियों द्वारा पीथमपुर में प्रवासी मजदूरों को  भोजन और अन्य सामान वितरण किया

पीथमपुर (महेन्द्र चौहान) : पीथमपुर में इंदौर के आला अधिकारियों द्वारा मजदूरों को भोजन के पैकेट आेर पानी की बोतल वितरण की गई माननीय उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार अनिल वर्मा और रजिस्ट्रार वीरेंद्र बहादुर सिंह पर्सनल असिस्टेंट विंदेस रायकवार पर्सनल असिस्टेंट श्रीमती रुचिता सोलंकी लीगल एडवाइजर नीता व्यास एवं फूल चंद्रा और राजेश कमला इन सभी अधिकारियों के द्वारा दोपहर 11:00 बजे संजय जलाशय के पास प्रवासी मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था की गई।  रजिस्ट्रार वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ इंदौर के सभी अधिकारियों द्वारा आज दोपहर 11:00 बजे कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों को 500 पैकेट भोजन के 500 पैकेट मिठाइयों के 500 चप्पल 500 पानी के बोतल एवं जरूरत के हिसाब से और सभी चीजें सभी के स्वयं के द्वारा किया गया प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा देखकर ह्रदय द्रवित हो गया था और प्रतिदिन टीवी चैनल और अखबारों के माध्यम से जो मजदूर पैदल चल रहे थे उन मजदूरों पर लाठियां भांजी जा रही थी महिलाओं के पैरों में छाले पड़ गए थे बच्चे ट्रॉली के  ऊपर सो कर जा रहे थे जिससे हमारी उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ इंदौर के सभी अधिकारियों ने जिसमें प्रिंसिपल रजिस्ट्रार की मुख्य भूमिका थी। सभी ने यह मानव दृष्टि की कि हमें भी मजदूरों के लिए उनकी उचित व्यवस्था के मुताबिक उनकी आवश्यकता की वस्तुओं को देना है इसीलिए आज हमने यह कैंप लगा कर दिया इसके पूर्व हमने बेस्ट प्राइस इंदौर में है वहां भी इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्रवासी मजदूरों के लिए किया और भविष्य में भी इस प्रकार हम वितरण करते रहेंगे जहां भी जरूरत होगी इसके अलावा रजिस्टर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे स्वयं के वैसे 21000 हजार महीने अपनी ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं।   इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय इंदौर की खंडपीठ के सभी अधिकारी कर्मचारियों का 3 दिन का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया है। आम जनता और जो सक्षम लोग हैं उनसे भी आग्रह करना चाहूंगा कि इन गरीब प्रवासी मजदूरों को हो सके तो अपनी तरफ से इनकी आवश्यक वस्तुएं दे और उनकी सहायता करें। 
उच्चतम न्यायालय इंदौर खंडपीठ के सभी अधिकारियों के आने से पहले मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल एवं उनके कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पहले पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया।  चुने के द्वारा पूरे मुख्य मार्ग पर लाइन डलवाई इसके लिए 30 से 40 कर्मचारी व्यवस्थाओं के लिए जमे हुए थे।  इसके अलावा सभी मजदूरों के खड़े होने के लिए दो 2 गज की दूरी के हिसाब से करीब 70 गोले बनवाए गए। अंत में जाते हुए उच्चतम न्यायालय इंदौर खंडपीठ के सभी अधिकारियों ने नगर पालिका के द्वारा बनाए गए विश्राम स्थल पर व्यवस्थाएं भी देखी जहां मजदूरों के लिए भोजन पानी बिजली एवं ठहरने नहाने धोने की सभी समुचित व्यवस्थाएं का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments