स्वर्गीय राजीवगांधी की पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि | Swargiya rajiv gandhi ki punyatithi pr jila congress ne di shradhanjali

स्वर्गीय राजीवगांधी की पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय राजीवगांधी की पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - 21 मई देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सूचना क्रांति के  प्रणेता भारत रत्न स्वर्गीय राजीवगांधी की 29 वीं पूण्यतिथि 21 मई गुरूवार को स्थानीय गोपाल कॉलानी स्थित विधायक कार्यालय पर पूर्वाहनः 11ः30 बजे से  सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाई गई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया सहित उपस्थित कांग्रेस जनो ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर अपनी-अपनी श्रद्धांजली अर्पीत की इस अवसर पर सम्बोधित करते जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने  कहा की राजीव जी के देश के महान नेता में से एक नेता सुचना क्रांति के प्रणेता एवं भारत के  अधुनिक निर्माण के स्थभ थे उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान कर दिया हमे उनके बताये रास्तों पर चल कर  नवीन राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है इस अवसर पर युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की राजीव गांधी हमेशा देश के गरीब वर्ग एवं आदिवासीयों के उत्थान हेतु हमेशा कार्य करते थे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान झाबुआ जिले का भी दौरा किया था तथा क्षेत्र के विकास हेतु अनेक योजना बना कर उसे कार्यान्वीत भी किया। हमे उनसे प्रेरणा लेकर अधुनिक राष्ट्र का विकास करना होगा। कार्यक्रम के अंत में  दो मिनट का मौन रख कर  उन्हें स्मरण किया गया ।   इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट्, जिला महा मंत्री यशवन्त पंवार , शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, पार्षद हेमेन्द्र कटारा, पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार कांग्रेस नेता जितेन्द्र शाह, नितेश डामोर, पप्पु हटिला, प्रभु भाबोर,  रमेश भूरिया आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News