सुुख सागर अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती अधिकारी, कर्मचारियों से मिलने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
सभी से स्वास्थ सम्बधी जानकारी लेते हुये बढ़ाया हौसला
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जबलपुर जिले को लाॅक डाउन किया गया है, लाॅकडाउन का पालन कराते हुये ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सुख सागर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आज दिनाॅक 9-5-2020 को शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से), सुखसागर अस्पताल पहुंचे, इलाजरत अधिकारी/कर्मचारियों से स्वास्थ के सम्बंध में चर्चा की एवं सभी का हौसला बढाया एवं इलाज कर रहे डाॅक्टर से भी इलाजरत अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ के सम्बंध मंे जानकारी ली, इसके साथ ही लगाई गयी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं ड्यूटी मे तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी बरगी परिविक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी , रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सोैरव तिवारी मोैजूद थे।
Tags
jabalpur

