सिवनी में कोरोना की दस्तक, कर्नाटक से लौटे मजदूर का सैंपल भेजा, रिपोर्ट आई पॉजिटिव | Sivni main corona ki dastak

सिवनी में कोरोना की दस्तक, कर्नाटक से लौटे मजदूर का  सैंपल भेजा, रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घंसौर विकासखण्ड के ग्राम टुमरीपार में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। 4 दिन पूर्व गुजरात से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आयी हैं। उक्त युवक को गुजरात से आने के उपरांत से ही होंम आइसोलेशन में रखा गया था। कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आ जाने से उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post