घरों से रोटी एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे समिति सदस्य | Gharo se roti ekatr kr jaruratmando tak pahucha rhe

घरों से रोटी एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे समिति सदस्य

जबलपुर (संतोष जैन) - घरों से रोटी एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचा  रहे ऋषि राजेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर के सदस्य कोरोना संक्रमण के दौरान स्वयंसेवी संस्था शंकर नगर राजीव गांधी नगर त्रिमूर्ति नगर दमोह नाका पन्नी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं संस्था के संतोष जैन  इंद्रजीत कोष्टा अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के 750 परिवार संस्था से जुड़े हैं संस्था के सदस्यों घरों में जाकर रोटी एकत्र करते हैं फिर टीम तैयार कर घरों में जरूरतमंदों को वितरित करते हैं  यह है सिलसिला लगातार लाख डाउन शुरू होने से आज दिनांक तक जारी है संस्था के द्वारा मास्क सैनिटाइजर करीब 500 परिवारों को दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post