नैनपुर पिंडरई में कोरोना पॉज़िटिव मिला
मंडला (संतोष जैन) - चौकी पिंडरई थाना नैनपुर जिला मण्डला में मकसूद पिता स्वर्गीय रियाज 25 वर्ष को कोरोना पॉज़िटिव की खबर है ये नागपुर में रहता था 5 मई को ही नागपुर से पिंडरई आया है साथ मे 2 लड़के और आये है और रह रहे है सूत्र के अनुसार ये बस से नागपुर से मण्डला गया था वहाँ से पिंडरई आया है तीन दिन से पिंडरई के अयोद्य्या नगर में नल नही आ रहे सभी सामूहिक रूप से पानी भरे है और मकसूद भी सामान्य रूप से पिंडरई में घूम रहा था मकसूद के रिपोर्ट पॉज़िटिव आते ही जिला प्रशासन मण्डला हरकत में आ गया है आला अधीकारी के पिंडरई दौरे की खबर है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे है मकसूद पिंडरई स्टेशन के पास अयोध्या नगर निवासी है।
Tags
jabalpur