शराब दुकान खोलने की अनुमति पर ठेकेदारों ने कहा हम बंद रखेंगे
भोपाल (संतोष जैन) - बैठक चल रही थी तभी आबकारी का आदेश आ गया रेड जोन भोपाल इंदौर उज्जैन में शराब नहीं बिकेगी Shesh जिलों में ग्रामीण इलाकों में बिक्री होगी
कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानें खोलने के मामले में सरकार और ठेकेदार आमने-सामने आ गए हैं 1 मई को आबकारी विभाग ने दुकानें खोलने का सर्कुलर कलेक्टरों को भेजा था लेकिन इस आदेश पर शराब ठेकेदारों ने आपत्ति जता दी है सोमवार को मुख्य सचिव केसरी के साथ ठेकेदारों की बैठक हुई ठेकेदारों ने कहा शराब दुकानें बंद रखी जाएं बैठक चल रही थी इसी दौरान आपकारी विभाग ने दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया ठेकेदारों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने दुकानें बंद करने का ऐलान कर दिया उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन दबाव बनाता है तो हम कोर्ट जाएंगे वहीं fish का peach फसता हुआ दिखाई दे रहा है
शिवराज सिंह चौहान विष्णु और सुहास भगत के बीच चर्चा मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भोपाल से दिल्ली तक बातचीत का दौर शुरू हो गया है भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री सुभाष भगत के बीच सोमवार को लंबी चर्चा हुई इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पार्टी दफ्तर पहुंचे और शर्मा भगत से बात की पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार के साथ चुनाव को लेकर बात भी हुई
एक करोड़ रुपए की कच्ची सुपारी से भरा ट्रक पकड़ाया
राजधानी के अशोका गार्डन पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में सुपारी से भरा ट्रक पकड़ा है लाग डाउन का उल्लंघन किए जाने के संदेह पर पुलिस ने ट्रक को अभिरक्षा में लेकर खाद्य विभाग को जांच सौंपी है
प्रदेश के अभावग्रस्त वकीलों को आर्थिक मदद के आदेश जारी
100 से कम सदस्य संख्या वाले संघों में 10% वकीलों को दी जाएगी मदद
मतदाता सूची में नाम नहीं होने वाले वकीलों को भी मिलेगी आर्थिक मदद
चार जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले तीन जनसंपर्क अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
राज्य शासन ने सोमवार देर रात चार जनसंपर्क अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं इनमें तीन जनसंपर्क अधिकारियों को जनसंपर्क संचालनालय भोपाल से हटाकर जिला और संभाग मैं पोस्ट दे दी गई है वहीं छिंदवाड़ा के जनसंपर्क अधिकारी को तबादला कर जबलपुर पोस्टिंग दी गई उपसंचालक श्रीवास्तव को जनसंपर्क संचनालय भोपाल से हटाकर संभागी जनसंपर्क कार्यालय सागर पदस्थ किया गया है
कलेक्टर भरत यादव ने कटिंग कराई साथ ही उन लोगों को दिया सबक जो घरों में बुला रहे हेयर ड्रेसर या बस्तियों में जा रहे हैं बाल काटने
कोरो ना भूल कर यह पता करने में जुट गया था अमला की कहां कटे मुखिया के बाल जब पता चला तो हुए हैरान बाद में वाहवाही भी की
44 दिनों से भले ही शहर की रफ्तार धीमी रही लेकिन बाल उसी स्पीड से लोगों के बढ़ते चले गए लंबा अरसा बीतने के बाद भी ना तो सैलून खुलने की उम्मीद नजर आई और ना ही ब्यूटी पार्लर मजेदार बात यह है कि जिस एक परेशानी से पूरा शहर परेशान उससे कलेक्टर भी अछूते नहीं रहे सोमवार को कलेक्टर भरत यादव कटिंग के बाद जब नए लुक में नजर आए तो आधा लोग को रोना का दर्द बुलाकर इस बात की पता शादी में जुट गया कि साहब ने कहां और कैसे बाल कटवाए बालों की कटिंग देखकर कर्मचारियों में एक उम्मीद भी जाग चुकी थी कि उन्होंने अगर किसी सैलून की सेवाएं ली होंगी तो बाकी स्टॉप भी ऐसा ही दिशा में प्रयास रहेगा कर्मचारियों के बीच फैली जिज्ञासा बढ़ते बढ़ते कलेक्टर के पास पहुंच गई धीरे से किसी दूसरे अधिकारी ने पूछ लिया एक मुस्कुराहट के साथ खुलासा हुआ की कटिंग सैलून में नहीं हुई है और नया लुक देने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी प्रियंका यादव है
एक संदेश भी कलेक्टर यादव जबलपुर ने दिया
जो उन लोगों को घरों में बुला रहे हैं या फिर बस्तियों में जाकर लोगों के बाल काट रहे हैं सावधानी जरूरी है अपनी जिम्मेदारी निभाए जो इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं वे उन पर एक्शन लेंगे
Tags
jabalpur