जिले के ग्राम छकतला चेक पोस्ट पर प्रशासन कि मुस्तेदी, मजदूरों के आवागमन पर हो रही है निगरानी
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अलीराजपुर जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निरंतर सेवा के लिए निर्देश दे रहे हैं। इसी तारतम्य में मप्र-गुजरात सीमा स्थित अलीराजपुर जिले के ग्राम छकतला में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रकाश ढौके के निर्देश पर सोंडवा एसडीएम सुश्री किरण अंजना के मार्गदर्शन में गुजरात की सीमा पर लगे ग्राम छकतला मे मुस्तेदी से अपनी सेवाऐं दे रहे है । इस चेक पोस्ट पर आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
सोंडवा तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा , छकतला चौकी प्रभारी श्री रन्धा सर, एसआई शंकरसिह जमरा, एएसआई समीर खान, राजस्व विभाग की निर्मला मेडा ,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमा पर आवागमन पर निगरानी कर रही है । गुजरात राज्य से अलीराजपुर जिले में प्रवेश करने वाले मजदूरो का निरंतर स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कर रहा हैं।
सोंडवा तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा , छकतला चौकी प्रभारी श्री रन्धा सर, एसआई शंकरसिह जमरा, एएसआई समीर खान, राजस्व विभाग की निर्मला मेडा ,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमा पर आवागमन पर निगरानी कर रही है । गुजरात राज्य से अलीराजपुर जिले में प्रवेश करने वाले मजदूरो का निरंतर स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कर रहा हैं।
Tags
jhabua

