सेन समाज ने दुकान खुलवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
थांदला (कादर शेख) - झाबुआ जिलें के थांदला नगर में एक भी कोरोना मरीज नही होकर यह ग्रीन झोन में आता है। लॉक डाउन के बाद से ही सेन समाज का व्यवसाय पूर्णतया बन्द है जिसकी वजह से वे आर्थिक रूप से कमजोर हुए है। ज्ञातव्य है कि सेन समाज ने ही देशहीत में निर्णय लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का समर्थन कर सबसे पहले अपनी नाई की दुकान बंद की थी। आज जब अधिकांश व्यवसाय खुल चुके है ऐसे में सेन समाज का व्यवसाय अभी भी बन्द है। सेन समाज के अध्यक्ष जितेंद (लाला) सेन, उपाध्यक्ष खेता भाटी, अशोक सेन, संदीप वर्मा, विजय भाटी, राजू सिकन्दर, राहुल वर्मा आदि ने अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने को लेकर एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया को देते हुए शासन प्रशासन से उनके व्यवसाय खुलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सेन समाज अपने व्यवसाय पर ही निर्भर है और वह इस महामारी के संक्रमण से अनभिज्ञ भी नही है ऐसे में वह पूरी सुरक्षा के साथ शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए नगरजन की दाढ़ी कटिंग बनाएंगे।
Tags
jhabua