तहसीलदार के नेतृत्व में जिला अधिकारियों की टीम की छापेमारी - 30 पेटी एक्सपायरी खाद्य सामग्री जलाई | Tahsildar ke netratva main jila adhikariyo ki team ki chhapemari

तहसीलदार के नेतृत्व में जिला अधिकारियों की टीम की छापेमारी - 30 पेटी एक्सपायरी खाद्य सामग्री जलाई

तहसीलदार के नेतृत्व में जिला अधिकारियों की टीम की छापेमारी - 30 पेटी एक्सपायरी खाद्य सामग्री जलाई

थांदला। (कादर शेख) - तहसीलदार ललिता गाडरिया के नेतृत्व में जिला नापतौल निरीक्षक कपिल कदम, संजय पांचाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा एवं पंकज कुमार अंचल आदि टीम अचानक थांदला के शांति नगर में महावीर एजेंसी पर पहुँचे, जहां पूरी 2 मंजिला दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमे किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद का भंडारण नहीं पाया गया है। इसके पश्चात पूरी टीम उनके सुतरेटी स्थित गोदाम पर पहुंची जहाँ पर भी पूरे गोडाउन का निरीक्षण किया गया जिसमें पान मसाला एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद नहीं पाए गए है किंतु एक्सपायरी डेट के 30 पैकेट मिराज नमकीन और लगभग 40 नग कन्फेक्शनरी वेपर के पाए गए है जिनका मौके पर ही पंचनामा तैयार कर पूरा माल नष्ट करवाया गया।

इसके पश्चात शिकायत के आधार पर पूरे दल ने प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर के शांतिनगर स्थित निवास स्थान पर पहुँची जहाँ बीड़ी, सिगरेट एवं तम्बाकू पाया गया है, जिसे लिस्टेड कर बिल से मिलान किया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लॉक डाउन के दौरान उक्त माल क्रय विक्रय किया गया है जिसके चलते कार्यवाही की गई है। फिलहाल व्यापारी द्वारा निरीक्षक दल का पूरा सहयोग किया गया वही उनके द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post