कोरोना महामारी के बीच नव जीवन की शुरुआत - विवाह बंधन में जुड़े दिनेश व उमा
थांदला (कादर शेख) - लॉक डाउन के दौरान नगर में कोरोना काल में लागू नियमों के तहत राठौड़ समाज के युगल विवाह बंधन में बंध गए। स्थानीय वीर तेजाजी मन्दिर पर थांदला निवासी बसन्तीलाल राठौड़ की पुत्री उमा व कुशलगढ़ निवासी दिनेश बरडिया के पुत्र प्रदीप ने शादी के सात फेरे लेते हुए एक दूसरे के साथ नव जीवन की शुरुआत की। शासन द्वारा इस विवाह में दोनो पक्षों से 5-5 रिश्तेदारों को अनुमति दी गई थी। कुशलगढ़ से 5 बराती इस विवाह के गवाह बने, तो स्थानीय परिवार के भी 5 व्यक्ति शामिल हुए। बिना ढोल नगाडे व बैंड के सादगी पूर्ण वातावरण में पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा विवाह विधि की सारी रस्म करवाई गई, जबकि इस विवाह को यादगार बनाए रखने के लिये फोटोग्राफर द्वारा फोटो वीडियो भी करवाई गई। इस दौरान उपस्थित जन मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंश का पालन कर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। परिजनों ने बताया कि आने वाले समय में मुहूर्त का अभाव होने से विवाह इस कोरोना काल में करवाया गया व वीडियो कॉल के जरिये अन्य रिश्तेदार शादी के शाक्षी बने।
Tags
jhabua