सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण रोगियों के सुविधा हेतु जारी की सांसद निधि | Sansad nandkumar singh chouhan ne corona sankraman rogiyo ke suvidha hetu jari ki sansad

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण रोगियों के सुविधा हेतु जारी की सांसद निधि  


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - वैश्विक (कोविड -19) कोरोना महामारी ने खंडवा संसदीय क्षेत्र मे बड़ी मात्रा मे अपना विस्तार कर लिया है, एवं रोजाना चौकाने वाली रिपोर्ट आती जा रही है। इससे खण्डवा संसदीय क्षेत्र के संवेदनशील सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने अपना सारा ध्यान  कोरोना से ग्रसित रोगियों को किस प्रकार अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सके उसमे लगा दिया, ताकि उनका समुचित एवं योग्य उपचार हो सके। एवं वे सभी लोग स्वस्थ होकर ख़ुशी ख़ुशी अपने घर परिवार मे लोट सके। इसी को मूर्तरूप मे अमली जामा पहनाने के लिए सांसद ने जिला बुरहानपुर कलेक्टर,  खण्डवा कलेक्टर एवं खरगोन के कलेक्टर से एवं शासकीय जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ से चर्चा कर कोरोना से ग्रसित रोगियों के उपचार मे किसी प्रकार की कमी ना हो, इसलिए चर्चा कर  सभी हॉस्पिटल मे किन-किन वस्तुओं की कमी है। उसकी जानकारी लेकर अपने सांसद निधि से बुरहानपुर जिला चिकित्सालय को राशि रूपये 10- लाख (दस लाख) को ऑक्सीजन कॉनसेंट्रेटर मशीन क्रय करने हेतु साथ ही शासकीय चिकित्सालय मे (कोविड़ -19) कोरोना के मरिजो को तत्काल वेल्टीनेटर मशीन की उपलब्धता हो सके इसलिए राशि रूपये 20 लाख (बीस लाख) वेल्टीनेटर मशीन क्रय करने हेतु जारी कर जिला कलेक्टर बुरहानपुर को उनके निज सहायक नरेन्द्र शिंदे के द्वारा  पत्र सौपा गया। इसी कड़ी मे सांसद ने अपनी सोच को बड़ा कर खण्डवा कलेक्टर को खण्डवा के शासकीय हॉस्पिटल के कोरोना से पीड़ित संक्रमित मरिजो के कपडे, पलंग की चादरे  एवं अन्य रोजाना उपयोग मे आने वाले कपड़ो को कोरोना वाइरस के संक्रमण से मुक्त करने हेतु  धुलाई (लॉन्ड्री) के लिए मशीन क्रय करने हेतु सांसद निधि से राशि रूपये 14 लाख जारी किये है। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के जिला खरगोन के बड़वाह  शासकीय हॉस्पिटल मे मरीजों के उपचार के पूर्व एवं बाद मे उन्हें लाने ले जाने को लेकर एम्बुलेंस  ना होने से बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था।  हॉस्पिटल को एम्बुलेंस की सख्त आवश्यकता थी, उसको देखते हुए सांसद श्री चौहान ने खरगोन कलेक्टर को एम्बुलेंस क्रय करने हेतु राशि 10 लाख रुपये स्वीकृत किये गए। इसप्रकार अपने संसदीय क्षेत्र मे लगभग राशि 54 लाख रुपयों की एक बड़ी राशि जारी की है। ज्ञात होवें, कि इसके पूर्व भी माह मार्च 2020 को सांसद श्री चौहान ने दिल्ली मे लोकसभा सत्र के चलते उस समय व्यक्तिगत रूप से एक लाख रूपये की नगद राशि (कोविंड-19) कोरोना        वायरस के बचाव हेतु दिए थे।    साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार दो वर्ष की सांसद निधि एवं प्रति माह सांसद को मिलने वाले मानदेय से 30% की राशि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु भी दी जा रही है ! सांसद श्री चौहान द्वारा इस प्रकार से कोरोना से संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु दिए गए योगदान के लिए संसदीय क्षेत्र की जनता ने सांसद को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments