कोरोना संक्रमित परिवार ने शहर के ऑल इज वेल अस्पताल में मनाई अपनी 22 वी वर्षगांठ
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की इस भीषण महामारी के चलते पूरा विश्व इस बीमारी की प्रताड़ना को झेल रहा है। परंतु आज कोरोना के संक्रमित मरीज जो शहर के स्थानीय ऑल इज वेल अस्पताल में अपनी चिकित्सा करा रहे दंपती का जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को यह ज्ञात हुआ कि उनके अस्पताल में संक्रमित ऋषि राज गुजराती और उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता गुजराती की विवाह वर्षगांठ है तो प्रबंधन द्वारा तत्काल उनके विवाह के वर्षगांठ को मनाने की व्यवस्था कर केक उपलब्ध कराते हुए उनके विवाह की वर्षगांठ अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई। उक्त अवसर पर कोरोना से संक्रमित संजय सिंह गहलोत द्वारा विवाह की वर्षगांठ पर सुंदर गीत जनम जनम का साथ है...तुम्हारा हमारा...गाकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया बहुत जिंदादिली के साथ कोरोना संक्रमित अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, और बिल्कुल ना डरते हुए ना भय मन में रखे हुए वे जिंदादिली के साथ अपना यहां इलाज करा रहे हैं।विवाह की वर्षगांठ मनाने के आयोजन पर ऑल इज वेल प्रबंधन के सुमित बोरले एवं टीम को साधुवाद देते हुए ऋषि राज गुजराती ने सुंदर गीत के लिए संजय सिंह गहलोत को भी धन्यवाद दिया।
कोरोना हारेंगा ओर बुरहानपुर जितेंगा जरूर।
Tags
burhanpur